आज एक बहुत बरी और यूनिक खबर आयी की छपरा से|
छपरा मे एक बहुत बड़े बिज़नेस हलीम खान जिनकी बहुत सारे होटल और दुकान भी चलती है सूत्रों के हवाले ये बताया जा रहा है की हलीम खान के बेटे अमन खान ने एक बकरा कुर्बानी के लिए ख़रीदा गया है , जिसकी कीमत 1 लाख है |
ऐसे फोटो मे तो कुछ खास नहीं दिख रहा है लकिन पास से जाने के बाद वो बहुत अच्छा और लम्बा दिख रहा है| और ये बकरा जहा से खरीदा गया वहा के लोग भी बता रहे है की ये बकरा बहुत अच्छा और गोलमटोल और लम्बा है |