एक यूजर ने अप्रैल महीने में ही आलिया की प्रेग्नेंसी का दावा किया था. उन्होंने तब कहा था कि यह जानकारी आलिया के असिस्टेंट की वजह से बाहर आई है| तब इसे झूठ करार देते हुए यूजर को बैन कर दिया गया था| लेकिन अब आलिया की प्रेग्नेंसी के ऐलान के बाद यूजर पर से बैन हटा दिया गया है. इसके बाद यूजर ने कहा- मुझे सोर्स पर पूरा भरोसा था|
आलिया भट्ट और रणबीर कपूर ने शादी के 2 महीने बाद ही एक्ट्रेस की प्रेग्नेंसी की खबर देकर फैन्स को चौंका दिया. लेकिन अगर कोई कहे कि इस बात की जानकारी एक महिला को 2 महीने पहले से ही थी तो? अप्रैल महीने में ही आलिया की प्रेग्नेंसी के बारे में एक महिला ने Reddit पर लिखा था. तब उसकी बातों को फेक बताकर से Reddit ग्रुप से बैन कर दिया था|
Alia Bhatt हुई प्रेग्नेंट, एक लड़की ने 2 महीने पहले लिखा था
