सूत्रों के हवाले ये खबर आ रहा है की वारदात को अंजाम देने वाले रियाजा का वीडियो सामने आया है, वह इसमें कहता दिख रहा है, ‘ये वीडियो मैं जुमे के दिन बना रहा हूं. 17 (जून) तारीख है| इस वीडियो को उस दिन वायरल करूंगा, जिस दिन अल्लाह की शान में गुस्ताखी करने वाले शख्स का सिर कलम कर दूंगा|
Udaipur: सिर कलम करने के बाद Video अपलोड करूंगा, हत्यारा ने दी थी धमकी दस दिन पहले
